स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के कुल 2000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स ऑनलाइन मोड में आखिरी तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 04 दिसम्बर 2020 तक की गई है। प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होंगे।
पदों की संख्या- 2000 (प्रोबेशनरी ऑफिसर)
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी की किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल देख सकते हैं।
आयु सीमा
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 01 अप्रैल 2020 तक न्यूनतम उम्र 21 से 30 साल के बीच तय की गई है। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सैलरी
23,700 से 42,020 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस
इसके लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी से 100 मार्क्स के कुल 100 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे।
आवेदन की आखिरी तारीख
04 दिसंबर
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/careers के जरिए 04 दिसम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फीस
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 750 रुपए
- एससी, एसटी,पीएच- कोई फीस नहीं
यह भी पढ़े-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today SBI ने पीओ के 2000 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 04 दिसम्बर तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं ग्रेजुएट कैंडिडेट्स https://www.bhaskar.com/career/news/sbi-sarkari-naukri-po-posts-recruitment-2020-state-bank-of-india-vacancies-check-details-and-how-to-apply-127940069.html [Collection] 2020-11-24T05:13:23.000Z
0 Comments