देश के प्रमुख मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए आज देशभर में कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का आयोजन किया गया। परीक्षा 2-2 घंटे की तीन शिफ्ट में आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ने पेपर को मॉडरेट बताया। कैंडिडेट्स के मुताबिक टेस्ट में डाटा इंटरप्रिटेशन और इंग्लिश से पूछे गए सवाल कठिन लगे, जबकि बाकी सवालों का स्तर मॉडरेट था। इस बार परीक्षा में करीब 76 सवाल पूछे गए थे, जबकि पिछले साल 100 सवाल पूछे गए थे।
सैनिटाइजेशन के बाद मिली एंट्री
परीक्षा देने पहुंचे कैंडिडेट्स ने एग्जाम हॉल में एंट्री से पहले लाइन लगाई। इसके बाद कैंडिडेट्स के हाथ सैनिटाइज किए गए और एडमिट कार्ड पर चस्पा किए गए फोटो से चेहरे का मिलान किया गया। कोरोना के कारण इस बार में कैट में पहली बार बायोमेट्रिक स्कैन न करते हुए रेटिना स्कैन किया गया।
2.27 लाख कैंडिडेट्स ने किया आवेदन
इस साल परीक्षा के लिए करीब 2.27 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। कोरोना महामारी के मद्देनजर परीक्षा 156 शहरों में आयोजित की गई। परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स देश भर के विभिन्न IIM और अन्य बी-स्कूलों में PGP, PGDM, PGPEM, EPGP, PGPBM, PGPEX सहित मैनेजमेंट कोर्सेस में एडमिशन के लिए एलिजिबल होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today डाटा इंटरप्रिटेशन और इंग्लिश के सवालों में उलझे कैंडिडेट्स, इस बार 100 की जगह पूछे गए सिर्फ 76 सवाल https://www.bhaskar.com/career/news/iim-cat-2020-candidates-finds-data-interpretation-and-english-questions-difficult-this-time-only-76-questions-asked-instead-of-100-127961276.html [Collection] 2020-11-29T13:37:09.000Z
0 Comments