Dainik Bhaskar Career and Jobs

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अब अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए दो और कट-ऑफ लिस्ट होंगी। यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी पांचवीं कट-ऑफ के तहत अभी तक कुल 67,781 सीटें भरी जा चुकी है। डीयू के यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इस साल कुल 70,000 सीटें तय की हैं। वहीं, अब बची सीटों पर एडमिशन के लिए आज यानी 23 नवंबर को स्पेशल कट-ऑफ जारी किया जाएगा।

24 नवंबर से शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस

स्पेशल कट-ऑफ के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 24 नवंबर से शुरू होगा, जिसकी लिंक 25 नवंबर दोपहर 1 बजे एक्टिव रहेगी। इच्छुक स्टूडेंट्स आखिरी तारीख तक अप्लाय कर सकते हैं। इसके बाद कॉलेज 26 नवंबर शाम 5 बजे तक विशेष कट-ऑफ सूची के तहत चुने गए कैंडिडेट्स के आवेदन को मंजूरी देगा।

छठी कट-ऑफ के लिए 30 नवंबर से होंगे एडमिशन

डीयू की छठी कट-ऑफ के लिए एडमिशन प्रोसेस 30 नवंबर से शुरू होगा, जो 3 दिसंबर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। साथ ही एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर, 11:59 बजे तक तय की गई। इसके बाद भी सीटें बचती हैं, तो सातवीं कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। इसके लिए एडमिशन प्रोसेस 7 से 9 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

स्पेशल कट-ऑफ के तहत एडमिशन लेने के लिए नियम

  • स्पेशल कट-ऑफ के तहत, ऐसे स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा, जो पहली पांच कट-ऑफ के तहत एडमिशन नहीं ले पाएं।
  • ऐसे आवेदक जिसने पांचवीं कट-ऑफ में अपना एडमिशन रद्द कर दिया, वह विशेष कट-ऑफ में भाग नहीं ले सकेंगे।
  • वे आवेदक जो पहले से ही एनसीडब्ल्यूईबी से हैं, वे भी इस स्पेशल कट-ऑफ के तहत एडमिशन के लिए एलिजिबल नहीं हैं।

यह भी पढ़े-

DU एडमिशन 2020:एकेडमिक ईयर 2020-21 में पीजी कोर्सेस के लिए आज से शुरू एडमिशन प्रोसेस, pgadmission.du.ac.in के जरिए 54 कोर्सेस में एडमिशन ले सकेंगे स्टूडेंट्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Delhi University releases special cut off list for the remaining seats for admission today, the admission process will begin from 24 november
बची सीटों पर एडमिशन के लिए आज स्पेशल कट-ऑफ जारी करेगी यूनिवर्सिटी, पांच कट-ऑफ के तहत अभी तक 67,781 सीटों पर हुआ एडमिशन https://www.bhaskar.com/career/news/delhi-university-releases-special-cut-off-list-for-the-remaining-seats-for-admission-today-the-admission-process-will-begin-from-24-november-127936398.html [Collection] 2020-11-22T07:56:52.000Z

Post a Comment

0 Comments