देश के प्रमुख मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए कल, रविवार 29 नवंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा 2-2 घंटे की तीन शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 12: 30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी 4:30 बजे से 6:30 बजे के बीच होगी। पेपर तीन हिस्सों में बंटा होगा, जिसके लिए कैंडिडेट्स को 40 मिनट का समय दिया जाएगा।
मार्किंग सिस्टम को समझ कर दे एग्जाम
एक्सपर्ट दिनेश मेवाड़ा ने बताया कि, स्टूडेंट्स कई बार भ्रम में रह जाते हैं कि सारे सवालों में नेगेटिव मार्किंग होती है। एग्जाम में दो तरह के पैटर्न पर सवाल आते हैं। पहला एमसीक्यू, जिसमें नेगेटिव मार्किंग होती है। वहीं दूसरा है टीपा (टाइप इन द आंसर), इस पैटर्न में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। ऐसे में सबसे पहले मार्किंग सिस्टम को अच्छे से समझ लें। वहीं, एक्सपर्ट राहुल गुप्ता कहते है कि, कैंडिडेट्स सवालों का टारगेट सेट न करें। ऐसे में नेगेटिव मार्किंग से स्कोर कम होने का डर हो सकता है। बेहतर है आपको जो आता है वही करें। हर साल एग्जाम में 100 सवाल आते हैं। लेकिन इस बार यह जानकारी नहीं दी गई है कि कितने सवाल पेपर में आने वाले हैं।
फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, पानी की बोतल साथ लाएं
एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में प्रवेश से लेकर एग्जाम समापन के बाद केंद्र से बाहर निकलने तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। कैंडिडेट्स को अपना फेस मास्क, हैंड ग्लब्स, हैंड सैनिटाइजर (50 मिली) और ट्रांसपेरेंट वाटर बॉटल साथ लानी होगी। उन्हें अपने साथ दो बॉल पेन, एडमिट कार्ड, आईडी कार्ड) ले जाने होंगे। बॉडी टेम्परेचर चेक कराने के बाद बुखार, खांसी और सर्दी के लक्षण वाले कैंडिडेट्स को सुरक्षा उपायों के साथ अलग कमरे में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 13 मिनट और 20 सेकंड का एक्स्ट्रा समय हर सेक्शन के लिए दिया जाएगा।
इन बातों का रखें ध्यान-
- कैंडिडेट्स एग्जाम हॉल में अपना आईडी प्रूफ, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड या पासपोर्ट कैरी कर सकते हैं।
- कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए दिए गए टाइम से आधे घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा।
- परीक्षा के दौरान कोरोना के लिए अंडरटेकिंग फॉर्म भी ले जाना होगा।
- परीक्षा के बाद परीक्षा सेंटर में मौजूद इनविजिलेटर को साइन किया हुआ CAT एडमिट कार्ड सौंप दें।
- परीक्षा में एक से ज्यादा बार शामिल होने से बचें। कई बार परीक्षा में शामिल होने पर डिस्क्वालिफाई कर दिया जाएगा।
- परीक्षा के दौरान की-बोर्ड का उपयोग न करें, यह आपके कंप्यूटर सिस्टम को लॉक कर देगा।
- एग्जाम हॉल में ज्वेलरी या मोटे तलवे वाले जूते / जूते और बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर न जाएं।
- मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, घड़ी, कैलकुलेटर, पर्स और काले चश्मे का उपयोग न करें।
यह भी पढ़े-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए कल आयोजित होगी परीक्षा, तीन शिफ्ट में 156 परीक्षा केंद्रों पर होगा एग्जाम https://www.bhaskar.com/career/news/iim-cat-2020-cat-2020-to-be-held-tomorrow-for-admission-in-management-institute-exam-to-be-held-in-156-examination-centers-in-three-shifts-127957690.html [Collection] 2020-11-28T06:04:06.000Z
0 Comments