देश के प्रमुख मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (इंदौर), की तरफ से आज, रविवार 29 नवंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा 2-2 घंटे की तीन शिफ्ट में आयोजित होगी। इस क्रम में पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक की परीक्षा पूरी हो चुकी है। वहीं, अब दूसरी शिफ्ट की 12: 30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी 4:30 बजे से 6:30 बजे के बीच होगी। पेपर तीन हिस्सों में बंटा होगा, जिसके लिए कैंडिडेट्स को 40 मिनट का समय दिया जाएगा।
2.27 लाख कैंडिडेट्स ने किया आवेदन
इस साल परीक्षा के लिए करीब 2.27 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। कोरोना महामारी के मद्देनजर परीक्षा 156 शहरों में आयोजित की जा रही है। मार्किंग स्कीम के मुताबिक MCQ को छोड़कर सभी किसी भी सवाल के गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स देश भर के विभिन्न IIM और अन्य बी-स्कूलों में PGP, PGDM, PGPEM, EPGP, PGPBM, PGPEX सहित मैनेजमेंट कोर्सेस में एडमिशन के लिए एलिजिबल होंगे।
फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, पानी की बोतल साथ लाएं
एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में प्रवेश से लेकर एग्जाम समापन के बाद केंद्र से बाहर निकलने तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। कैंडिडेट्स को अपना फेस मास्क, हैंड ग्लब्स, हैंड सैनिटाइजर (50 मिली) और ट्रांसपेरेंट वाटर बॉटल साथ लानी होगी। उन्हें अपने साथ दो बॉल पेन, एडमिट कार्ड, आईडी कार्ड) ले जाने होंगे। बॉडी टेम्परेचर चेक कराने के बाद बुखार, खांसी और सर्दी के लक्षण वाले कैंडिडेट्स को सुरक्षा उपायों के साथ अलग कमरे में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 13 मिनट और 20 सेकंड का एक्स्ट्रा समय हर सेक्शन के लिए दिया जाएगा।
यह भी पढ़े-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए आज परीक्षा दे रहे करीब 2.27 लाख कैंडिडेट्स, पहली शिफ्ट की परीक्षा पूरी, अब 12: 30 से शुरू होगी दूसरी शिफ्ट https://www.bhaskar.com/career/news/iim-cat-2020-live-updates-nearly-227-lakh-candidates-appearing-in-the-exam-for-admission-in-management-institute-today-the-first-shift-concludes-now-the-second-shift-will-start-from-1230-pm-127961074.html [Collection] 2020-11-29T06:01:43.000Z
0 Comments