इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 24 और 25 नवंबर 2020 को तमिलनाडु और पुडुचेरी में आयोजित होने वाली सीए परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। दरअसल, निवार चक्रवात के कारण हो रही भारी बारिश और इन शहरों में तूफान के कारण बने हालातों के मद्देनजर ICAI ने परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। इस बारे में इंस्टीट्यूट ने ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर नोटिफिकेशन जारी जानकारी दी।
अब 9- 11 दिसंबर को होगी परीक्षा
साथ ही ICAI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी परीक्षा को स्थगित करने को लेकर जानकारी साझा की। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इंटरमीडिएट और आईपीसी परीक्षा 9 दिसंबर 2020 को दोबारा आयोजित की जाएगी और फाइनल (पुरानी और नई) परीक्षा 11 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। हालांकि, अन्य सभी शहरों के लिए परीक्षा का कार्यक्रम पहले जैसा ही रहेगा।
बाद में होने वाली परीक्षा में मान्य होगा एडमिट कार्ड
फैसले के तहत इंस्टीट्यूट ने चेन्नई, कुड्डलोर, कांचीपुरम, कराईकुडी, कुंभकोणम, नागपट्टिनम, पुदुक्कोट्टई, तिरुवल्लुर और विल्लुपुरम और पुडुचेरी में परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। वहीं, परीक्षा के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। कैंडिडेट्स ध्यान दे कि एडमिट कार्ड बदली हुई तारीखों पर होने वाली परीक्षा के लिए भी मान्य होंगे।
यह भी पढ़े-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today तमिलनाडु और पुडुचेरी में आयोजित होने वाली सीए परीक्षाएं स्थगित, अब 9- 11 दिसंबर को होगी 24- 25 नवंबर को होने वाली परीक्षा https://www.bhaskar.com/career/news/icai-ca-2020-institute-of-chartered-accountants-of-india-icai-rescheduled-the-ca-november-examinations-to-be-held-in-tamil-nadu-and-puducherry-due-to-nivar-cyclone-127943505.html [Collection] 2020-11-24T09:18:43.000Z
0 Comments