Dainik Bhaskar Career and Jobs

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 24 और 25 नवंबर 2020 को तमिलनाडु और पुडुचेरी में आयोजित होने वाली सीए परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। दरअसल, निवार चक्रवात के कारण हो रही भारी बारिश और इन शहरों में तूफान के कारण बने हालातों के मद्देनजर ICAI ने परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। इस बारे में इंस्टीट्यूट ने ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर नोटिफिकेशन जारी जानकारी दी।

अब 9- 11 दिसंबर को होगी परीक्षा

साथ ही ICAI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी परीक्षा को स्थगित करने को लेकर जानकारी साझा की। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इंटरमीडिएट और आईपीसी परीक्षा 9 दिसंबर 2020 को दोबारा आयोजित की जाएगी और फाइनल (पुरानी और नई) परीक्षा 11 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। हालांकि, अन्य सभी शहरों के लिए परीक्षा का कार्यक्रम पहले जैसा ही रहेगा।

बाद में होने वाली परीक्षा में मान्य होगा एडमिट कार्ड

फैसले के तहत इंस्टीट्यूट ने चेन्नई, कुड्डलोर, कांचीपुरम, कराईकुडी, कुंभकोणम, नागपट्टिनम, पुदुक्कोट्टई, तिरुवल्लुर और विल्लुपुरम और पुडुचेरी में परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। वहीं, परीक्षा के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। कैंडिडेट्स ध्यान दे कि एडमिट कार्ड बदली हुई तारीखों पर होने वाली परीक्षा के लिए भी मान्य होंगे।

यह भी पढ़े-

ICAI CA 2020:परीक्षा केंद्रों को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले कैंडिडेट्स को ICAI ने दी सलाह, एडवाइजरी जारी कर कानूनी कार्रवाई करने की दी चेतावनी

ICAI CA 2021:जनवरी- फरवरी 2021 में होने वाली सीए परीक्षाओं की तारीख जारी, 21 जनवरी से शुरू होंगी ऑप्ट-आउट स्कीम की सीए परीक्षाएं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ICAI CA 2020| Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) rescheduled the CA november examinations to be held in Tamil Nadu and Puducherry due to Nivar cyclone
तमिलनाडु और पुडुचेरी में आयोजित होने वाली सीए परीक्षाएं स्थगित, अब 9- 11 दिसंबर को होगी 24- 25 नवंबर को होने वाली परीक्षा https://www.bhaskar.com/career/news/icai-ca-2020-institute-of-chartered-accountants-of-india-icai-rescheduled-the-ca-november-examinations-to-be-held-in-tamil-nadu-and-puducherry-due-to-nivar-cyclone-127943505.html [Collection] 2020-11-24T09:18:43.000Z

Post a Comment

0 Comments