नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) ने मंगलवार को UGC-NET परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा 24 सितंबर से 13 नवंबर के बीच आयोजित हुई थी। NTA ने 81 सब्जेक्ट्स में हुई परीक्षा की ‘प्रोविजनल आंसर की’ 17 नवंबर को जारी की थी। वहीं फाइनल ‘आंसर की’ 30 नवंबर को जारी हुई थी।
ऐसे चेक करें स्कोर
- ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in विजिट करें
- UGC-NET जून रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें
- एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ फिल करें
- आपके स्क्रीन पर रिजल्ट डिस्प्ले होगा
- अब आप रिजल्ट प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं
सीधे रिजल्ट पेज पर पहुंचने के लिए क्लिक करें
कटऑफ लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एलिजिबल होंगे कैंडिडेट्स
यूजीसी नेट क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स अब देश भर की यूनिवर्सिटीज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर काम करने के लिए एलिजिबल होंगे। वहीं जिन कैंडिडेट्स ने नेट के साथ जेआरएफ क्वालिफाई किया है, उन्हें पीएचडी के लिए UGC से ग्रांट मिलेगी।
5 लाख कैंडिडेट्स हुए थे शामिल
UGC_NET परीक्षा में कुल 5,26,707 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। वहीं 8,60,976 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। शामिल हुए कैंडिडेट्स में 2,90,260 फीमेल कैंडिडेट थीं। कुल 2,36,427 मेल कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी। इसके अलावा 20 ट्रांसजेंडर भी इस परीक्षा में शामिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today NTA ने जारी किए 81 सब्जेक्ट्स में हुई परीक्षा के नतीजे, इन 5 स्टेप्स से चेक करें स्कोर https://www.bhaskar.com/career/news/ugc-net-2020-nta-released-exam-score-for-81-subjects-127967315.html [Collection] 2020-12-01T07:19:52.000Z
0 Comments