Dainik Bhaskar Career and Jobs

यूनियन पब्लिक स‌र्विस कमीशन (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा के आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कुल 209 पदों के लिए हो रही परीक्षा

इस साल UPSC CAPF 2020 परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह भर्ती परीक्षा कुल 209 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। इनमें बीएसएफ के लिए 78, सीआरपीएफ के लिए 13, सीआईएसएफ के लिए 69, आईटीबीपी के लिए 27 और एसएसबी के 22 पद शामिल है।

परीक्षा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में आने की इजाजत नहीं होगी. उम्मीदवार परीक्षा के दिन ट्रांसपेरेंट बोतल में अपना खुद का हैंड सैनिटाइजर ला सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर UPSC CAPF एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • UPSC CAPF एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़े-

भास्कर खास:एक दिवसीय वेबिनार में प्रशासनिक अधिकारियों ने दिए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को टिप्स

UPSC CMS 2020:UPSC ने जारी किया कंबाइंड मेडिकल सर्विस का फाइनल रिजल्ट, अगले राउंड के लिए 24 नवंबर से 04 दिसंबर के बीच DAF भर सकेंगे सफल कैंडिडेट्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UPSC CAPF 2020| UPSC released Admit card for Central Armed Police Force recruitment exam, the exam to be held on December 20 for the recruitment of 209 posts
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, कुल 209 पदों पर भर्ती के लिए 20 दिसंबर को होगी परीक्षा https://www.bhaskar.com/career/news/upsc-capf-2020-upsc-released-admit-card-for-central-armed-police-force-recruitment-exam-the-exam-to-be-held-on-december-20-for-the-recruitment-of-209-posts-127943539.html [Collection] 2020-11-24T11:00:53.000Z

Post a Comment

0 Comments