इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम (CSEET) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ICSI की तरफ से कंपनी सेक्रेटरीज एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 21- 22 नवंबर को किया गया था। कैंडिडेट्स रिजल्ट चेक कर अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑनलाइन होती है परीक्षा
CSEET, एक ऑनलाइन परीक्षा होती है, जिसमें मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में 50-50 मार्क्स के कुल 4 पेपर होते हैं। इनमें करेंट अफेयर्स, प्रेजेंटेशन, रीजनिंग और कम्युनिकेशन स्किल्स आदि टॉपिक्स से सवाल पूछे जाते हैं। कैंडिडेट्स को चारों पेपरों में से हर एक में कम से कम 40 फीसदी और मिलाकर 50 फीसदी स्कोर हासिल करने होते है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
- यहां होम पेज पर रिजल्ट संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- जानकारी डालते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
- अब रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ICSI ने जारी किया कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट, 21- 22 नवंबर को ऑनलाइन हुई थी परीक्षा https://www.bhaskar.com/career/news/icsi-cseet-2020-icsi-released-the-results-of-the-company-secretaries-executive-entrance-exam-examination-was-held-online-on-21-22-november-127950542.html [Collection] 2020-11-26T11:53:07.000Z
0 Comments