Dainik Bhaskar Career and Jobs

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने साइंटिस्ट डी और साइंटिस्ट ई के 65 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ICMR की ऑफिशियल वेबसाइट main.icmr.nic.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 5 दिसंबर, 2020 तय की गई है।

पदों की संख्या – 65 पद

  • साइंटिस्ट ई- 42 पद

  • साइंटिस्ट डी- 16

योग्यता

पद क्वालिफिकेशन
साइंटिस्ट-ई एमडी / एमएस / डीएनबी के साथ पोस्ट ग्रेजुएट, सात साल का किसी भी सरकारी/ प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में आर एंड डी/ टीचिंग या काम करने का अनुभव हो।
साइंटिस्ट-ई (दिल्ली हेडक्वार्टर) कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ पीएचडी। इसके अलावा किसी भी सरकारी/ प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में आर एंड डी/ टीचिंग या कार्य करने का 6 साल का अनुभव होना चाहिए।
साइंटिस्ट-डी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमडी / एमएस / डीएनबी के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और किसी भी सरकारी/ प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में आर एंड डी/ टीचिंग कार्य करने का पांच साल का अनुभव।
साइंटिस्ट-डी (दिल्ली हेडक्वार्टर) किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सोशलॉजी/सोशल वर्क/साइकोलॉजी/बायोलॉजी / बायो साइंस/ बायोटेक्नोलॉजी/ बॉटनी/बायोइन्फरमेटिक्स में से किसी एक में पोस्ट ग्रेजुएट के साथ पीएचडी की डिग्री और चार साल का किसी भी सरकारी/ प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में आर एंड डी/ टीचिंग कार्य करने का अनुभव।

आवेदन की आखिरी तारीख- 5 दिसंबर

आयु सीमा

पद अधिकतम आयु
साइंटिस्ट- ई 50 साल
साइंटिस्ट-डी 45 साल

आवेदन कैसे करें

इन पदों आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ज्यादा जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

सरकारी नौकरी:कैनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 220 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 25 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस

सरकारी नौकरी:UCIL ने ट्रेड अप्रेंटिस के 244 पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स से मांगे आवेदन, 10 दिसंबर तक ऑफलाइन करें अप्लाय

सरकारी नौकरी:NBCC में इंजीनियर के 100 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 15 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं बीई/बीटेक डिग्री होल्डर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ICMR Sarkari Naukri | ICMR Naukri Scientist D and E Posts Recruitment 2020: 65 Vacancies For Scientist D and E Posts, Indian Council of Medical Research notification for details like eligibility, how to apply
ICMR में साइंटिस्ट डी और साइंटिस्ट ई के 65 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 05 दिसंबर आवेदन की आखिरी तारीख https://www.bhaskar.com/career/news/icmr-sarkari-naukri-scientist-d-and-e-posts-recruitment-2020-indian-council-of-medical-research-vacancies-check-details-and-how-to-apply-127943676.html [Collection] 2020-11-24T12:37:31.000Z

Post a Comment

0 Comments