Dainik Bhaskar Career and Jobs

हाल ही में जारी हुई क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 के मुताबिक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), बॉम्बे भारत का टॉप इंस्टीट्यूट बन गया है। इंस्टीट्यूट को क्वैकक्वैरेली साइमंड्स रैंकिंग ने दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में 172 वां स्थान दिया गया है। हालांकि, टॉप 100 में कोई भी भारतीय संस्थान शामिल नहीं हो सका है। लेकिन, कुल आठ संस्थानों ने टॉप 500 में अपनी जगह बनाई है। वहीं, नंबर 1 यूनिवर्सिटी MIT समेत टॉप 5 में से 4 यूनिवर्सिटी के साथ अमेरिका एक बार फिर टॉप पर रहा। एशियाई देशों में, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर अव्वल रहा।

देश की टॉप इंस्टीट्यूट

इंस्टीट्यूट रैंक
IIT बॉम्बे 172
IISc बेंगलुरु 185
IIT दिल्ली 193
IIT मद्रास 275
IIT खड़कपुर 314
IIT कानपुर 350
IIT रुड़की 387
IIT गुवाहाटी 470

यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली

501-510
IIT हैदराबाद 601-650

जादवपुर यूनिवर्सिटी

651-700

11 मापदंडों के आधार पर तय होती है रैंकिंग

अलग- अलग यूनिवर्सिटी को रैंकिंग देने के लिए 11 मापदंड तय किए गए है। इसमें एकेडमिक रेपोटेशन, एम्प्लॉयर रेपोटेशन, फैकल्टी- स्टूडेंट रेशियो, इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क, पेपर्स पर फैकल्टी आदि शामिल हैं। इससे पहले जारी हुई एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग में, IIT-Delhi को भारत में सबसे अधिक रोजगार देने वाले संस्थान के रूप में स्थान दिया गया। इस रैंकिंग में भारत ने 15वां स्थान हासिल किया है,जबकि साल 2010 में यह 23वें पायदान पर था।

सर्वे में जहां अमेरिकी यूनिवर्सिटी टॉप पर बनी रही, वहीं पिछले दशक में अन्य देशों की कई यूनिवर्सिटी ने रोजगार के मामले में जबरदस्त सुधार दिखाया है। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले देशों में जर्मनी, चीन और दक्षिण कोरिया शामिल हैं।

दुनिया की टॉप 10 इंस्टीट्यूट

इंस्टीट्यूट रैंक
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 1
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी 2
हावर्ड यूनिवर्सिटी 3
कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी 4
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड 5
ETH ज्यूरिख 6
यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज 7
इंपीरियल कॉलेज लंदन 8
यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो 9
UCL 10

यह भी पढ़ें-

GEURS 2020:देश का सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला इंस्टीट्यूट बना IIT दिल्ली, ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग में 23वें पायदान से 15वें स्थान पर पहुंचा भारत

ओपन डोर्स रिपोर्ट:एकेडमिक ईयर 2019-20 में करीब दो लाख भारतीय स्टूडेंट्स ने लिया अमेरिकी इंस्टीट्यूट में एडमिशन, बीते दस सालों में दोगुनी हुई संख्या



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
QS World University Ranking 2021| IIT Bombay becomes India's top institute, achieved 172nd position in the list of world's top universities in the World University Rankings
भारत का टॉप इंस्टीट्यूट बना IIT बॉम्बे, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में हासिल किया 172वां स्थान https://www.bhaskar.com/career/news/qs-world-university-ranking-2021-iit-bombay-becomes-indias-top-institute-achieved-172nd-position-in-the-list-of-worlds-top-universities-in-the-world-university-rankings-127954417.html [Collection] 2020-11-27T11:51:49.000Z

Post a Comment

0 Comments