Dainik Bhaskar Career and Jobs

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स के लिए 100 से ज्यादा ओपन ऑनलाइन कोर्सेस शुरू करने का ऐलान किया है। आयोग के मुताबिक, कंसोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन (CEC) जनवरी सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म swayam.gov.in पर 78 यूजी और 46 पीजी नॉन-इंजीनियरिंग MOOC’s की शुरुआत करेगा।

कोई भी स्टूडेंट कर सकेंगे यह कोर्स

इन कोर्सेस के लिए क्लासेस और परीक्षा तारीखें ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इन कोर्सेस की खास बात यह है कि किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेजों के स्टूडेंट्स इन कोर्सेस का लाभ उठा सकते हैं। यह कोर्सेस एकेडमिक फ्रेटरनिटी के साथ ही काम कर रहे पेशेवरों के लिए भी फायदेमंद हैं।

साल 2019 में बेस्ट 30 कोर्सेस में SWAYAM के छह कोर्स शामिल

पिछले साल, क्लास सेंट्रल के 30 सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन कोर्सेस 2019 में लिस्ट में SWAYAM के छह कोर्सेस ने जगह बनाई थी। इन कोर्सेस में एकेडमिक राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, एनिमेशन, मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स, पाइथन फॉर डेटा साइंस, अर्ली चाइल्डहुड केयर और एजुकेशन (ECCE) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-

UGC अपडेट्स:फीस रिफंड को लेकर UGC ने यूनिवर्सिटी- कॉलेजों को दी चेतावनी, कोर्स ज्वाइन नहीं करने वाले स्टूडेंट्स की फीस ना लौटाने पर होगी कार्यवाही

अवसर:अब IIT दिल्ली से पढ़ाई पूरी कर सकेंगे NIT श्रीनगर के स्टूडेंट्स, पीएचडी प्रोग्राम में डारेक्ट एडमिशन का भी मिलेगा मौका



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UGC launches more than 100 open online courses for UG-PG students, will be available on SWAYAM platform in january semester
UGC ने यूजी- पीजी स्टूडेंट्स के लिए की 100 से ज्यादा ओपन ऑनलाइन कोर्सेस की शुरुआत, SWAYAM प्लेटफॉर्म पर होंगे उपलब्ध https://www.bhaskar.com/career/news/ugc-launches-more-than-100-open-online-courses-for-ug-pg-students-will-be-available-on-swayam-platform-in-january-semester-128057322.html [Collection] 2020-12-27T08:04:32.000Z

Post a Comment

0 Comments