Dainik Bhaskar Career and Jobs

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI क्लर्क मेन एग्जाम 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने स्टेट बैक ऑफ इंडिया की तरफ से क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

8000 पदों पर होगी भर्ती

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) के लिए भर्ती परीक्षा 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की गई थी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 8000 पदों को भरा जाएगा। इन 8000 पदों में से 7870 पद रेग्युलर वैकेंसीज के अंडर आते हैं, जबकि 130 पद स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर sbi.co.in/career जाएं।

  • होमपेज पर “RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES) पर क्लिक करें।

  • नए पेज पर मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करें।

  • सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

  • सबमिट करते ही पीडीएफ फॉर्म में SBI क्लर्क मेन एग्जाम का रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।

यह भी पढ़ें-

AIBE- XVI:ऑल इंडिया बार परीक्षा का शेड्यूल जारी, साल 2021 सेशन के लिए 21 मार्च को होगी परीक्षा, 24 जनवरी को होगा इस साल का एग्जाम

CMAT 2021:कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू, 22 जनवरी आवेदन की आखिरी तारीख, 22 फरवरी से होगी परीक्षा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SBI Clerk Mains 2020 | State Bank of India released the result of the clerk main exam 2020, for the recruitment of 8000 posts, the examination was held on October 31 and November 07.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किया क्लर्क मेन एग्जाम का रिजल्ट, 8000 पदों पर भर्ती के लिए 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को हुई थी परीक्षा https://www.bhaskar.com/career/news/sbi-clerk-mains-2020-state-bank-of-india-released-the-result-of-the-clerk-main-exam-2020-for-the-recruitment-of-8000-posts-the-examination-was-held-on-october-31-and-november-07-128050270.html [Collection] 2020-12-25T07:01:28.000Z

Post a Comment

0 Comments