इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), इंदौर ने इस साल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए आयोजित हुए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) की फाइनल ऑफिशियल ‘आंसर की’ जारी कर दी है। इंस्टीट्यूट ने पहले जारी हुई ‘आंसर की’ के लिए मिली आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब फाइनल ऑफिशियल ‘आंसर की’ जारी की है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स परीक्षा पोर्टल, iimcat.ac.in के जरिए ऑफिशियल ‘आंसर की’ डाउनलोड कर सकते हैं।
दूसरे शिफ्ट की ‘आंसर की’ में हुआ सुधार
इस साल CAT 2020 के लिए कुल 2.7 लाख रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स ने 29 नवंबर को आयोजित हुई परीक्षा में देश भर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में हिस्सा लिया था। परीक्षा के बाद जारी अनौपचारिक ‘आंसर की’ के लिए 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक मिली आपत्तियों के मुताबिक इंस्टीट्यूट ने सिर्फ दूसरी शिफ्ट के लिए जारी ‘आंसर की’ में एक सवाल (आईडी 48916812935) में संशोधन किया गया है। वहीं, दूसरी शिफ्ट के अन्य सवालों और पहली शिफ्ट के सभी सवालों के ‘आंसर की’ पहले की तरह ही रखे गए हैं।
जल्द जारी होंगे CAT 2020 के नतीजे
फाइनल ‘आंसर की’ जारी होने के बाद उम्मीद है कि परीक्षा के नतीजे भी जल्द जारी किए जाएंगे। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी जारी नहीं की गई है। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह रिजल्ट के लिए समय-समय पर परीक्षा पोर्टल, iimcat.ac.in पर विजिट करते रहे। CAT के जरिए देश भर के 20 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के साथ ही अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में पीजी और फेलो प्रोग्राम में एडमिशन के लिए योग्य कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाता है।
यह भी पढ़ें-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today IIM इंदौर ने जारी की कॉमन एडमिशन टेस्ट की फाइनल ऑफिशियल ‘आंसर की’, 29 नवंबर को हुई थी परीक्षा https://www.bhaskar.com/career/news/iim-cat-2020-iim-indore-released-common-admission-test-final-official-answer-key-examination-was-held-on-november-29-128071921.html [Collection] 2020-12-31T06:43:53.000Z
0 Comments