Dainik Bhaskar Career and Jobs

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के पहले चरण की परीक्षा कल यानी 28 दिसंबर, रविवार से शुरू हो रही है। पहले चरण के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में करीब 23 लाख कैंडिडेट्स के शामिल होने की सूचना है। यह परीक्षा 13 जनवरी तक जारी रहेगी। RRB ने परीक्षा से 4 चार दिन पहले यानी 24 तारीख को ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया था। कैंडिडेट्स RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

3500 पदों पर होगी भर्ती

NTPC के करीब 3500 पदों पर भर्ती के लिए कुल 1.26 करोड़ उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वहीं, परीक्षा से पहले RRB ने परीक्षा के दौरान कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा के लिए गाइडलाइंस का एक वीडियो भी जारी किया है। बोर्ड की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक परीक्षा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा और एग्‍जाम सेंटर पर छात्रों की थर्मल चेकिंग भी होगी।

RRB की तरफ से जारी वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

RRB NTPC CBT पैटर्न

नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा (CBT) के पहले चरण का सीबीटी 90 मिनट का होगा। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे, जिसमें जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 सवाल पूछे जाएंगे।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

  • सबसे पहले कोलकाता रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट rrbkolkata.gov.in पर जाएं।

  • होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक पर क्लिक करें।

  • अब नया पेज खुलने पर लॉगिन डिटेल्स सबमिट करें।

  • डिटेल्स भरते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।

  • इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

यह भी पढें-

RRB NTPC Exam:रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने NTPC परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करना शुरू किए, 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक होगा एग्जाम

RRB NTPC Exam:एग्‍जाम सिटी, तारीख और शिफ्ट की जानकारी के लिए RRB ने एक्टिव की ऑनलाइन लिंक, 28 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RRB NTPC Exam| NTPC recruitment exam to begin tomorrow, 28 december; RRB released video of guidelines for candidates, recruitment to around 3500 posts will done through exam
कल से शुरू होगी NTPC की भर्ती परीक्षा, RRB ने कैंडिडेट्स के लिए जारी किया गाइडलाइंस का वीडियो, करीब 3500 पदों पर होगी भर्ती https://www.bhaskar.com/career/news/rrb-ntpc-exam-ntpc-recruitment-exam-to-begin-tomorrow-28-december-rrb-released-video-of-guidelines-for-candidates-recruitment-to-around-3500-posts-will-done-through-exam-128057479.html [Collection] 2020-12-27T14:21:16.000Z

Post a Comment

0 Comments