Dainik Bhaskar Career and Jobs

दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉन-कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) ने शिक्षा बोर्ड से संबद्ध कॉलेजों के लिए बी.कॉम कोर्सेस में एडमिशन के लिए छठी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, बीए प्रोग्राम के लिए छठी कट ऑफ लिस्ट आज यानी शनिवार, 12 दिसंबर को जारी होगी। स्टूडेंट्स बी.कॉम कोर्सेस के लिए छठी कट ऑफ लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

12 से 14 दिसंबर तक करें रजिस्ट्रेशन

कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद योग्य कैंडिडेट्स 12 से 14 दिसंबर तक छठे कट ऑफ के तहत एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए मिरांडा हाउस में बी.कॉम के लिए कट ऑफ मार्क्स 84 है। जबकि विवेकानंद कॉलेज के लिए कट ऑफ 72 है। वहीं, मैत्रेयी कॉलेज के लिए कट ऑफ 74 तय किया गया है।

इन कॉलेजों में जारी एडमिशन प्रोसेस

इसके अलावा अन्य कॉलेज में भी एडमिशन प्रोसेस अभी भी जारी है। इन कॉलेजों में लक्ष्मी बाई कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय, बीआर अंबेडकर और जेडीएम कॉलेज शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DU Non-Collegiate Women's Education Board releases sixth cut-off list for admission in B.com, apply for admission from 12 to 14 December
DU नॉन-कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड ने जारी की छठी कट-ऑफ लिस्ट, 12 से 14 दिसंबर तक एडमिशन के लिए करें अप्लाय https://www.bhaskar.com/career/news/du-non-collegiate-womens-education-board-releases-sixth-cut-off-list-for-admission-in-bcom-apply-for-admission-from-12-to-14-december-128005271.html [Collection] 2020-12-12T08:42:06.000Z

Post a Comment

0 Comments