Dainik Bhaskar Career and Jobs

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), मध्य प्रदेश ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा के आधार पर कुल 2427 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया गया है। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.sams.co.in, www.mponline.gov.in या www.nhmmp.gov.in के जरिए अपने नतीजे देख सकते हैं। विभाग ने ऑनलाइन एग्जाम में मिले नंबरों के साथ मेरिट रैंक 2020 भी जारी की है।

3800 पदों पर होगी भर्ती

मध्य प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन भर्ती अभियान के जरिए कुल 3800 पदों पर भर्ती की जाएंगी। 6 दिसंबर, 2020 को ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 5335 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। परीक्षा में कुल 2427 कैंडिडेट्स का चयन किया गया है,जबकि कुल 468 कैंडिडेट्स को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है और अन्य उम्मीदवारों को नॉट सिलेक्टिड घोषित किया गया है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां शो हो रहे वैकेंसी पर क्लिक करें।
  • नया पेज पर खुलने पर ‘NHM-CHO Online Entrance Exam Result’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नीचे की ओर ‘Result CHO-NHMMP’ पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में खुल जाएगा।

यह भी पढ़ें-

सरकारी नौकरी:MPPEB ने कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 31 दिसंबर से शुरू होगी ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस

CBSE बोर्ड परीक्षा 2021:31 दिसंबर को जारी होगी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NHMMP| National Health Mission, Madhya Pradesh released the result of community health officer examination, 2427 candidates got selected
नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, 2427 कैंडिडेट्स का हुआ सिलेक्शन https://www.bhaskar.com/career/news/nhmmp-national-health-mission-madhya-pradesh-released-the-result-of-community-health-officer-examination-2427-candidates-got-selected-128061014.html [Collection] 2020-12-28T06:30:16.000Z

Post a Comment

0 Comments