Dainik Bhaskar Career and Jobs

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाईंट CSIR-UGC नेट जून 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। एजेंसी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in के जरिए अपना स्कोर कार्ड चेक कार्ड चेक कर सकते हैं। NTA ने रिजल्ट के साथ ही परीक्षा की फाइनल ‘आंसर की’ भी जारी कर दी है। कैंडिडेट्स परीक्षा पोर्टल पर विजिट कर ‘आंसर की’ चेक कर सकते हैं।

नवंबर में हुई थी परीक्षाएं

NTA ने CSIR-UGC नेट जून 2020 का आयोजन 19, 21 और 26 नवंबर को देश के 225 शहरों में निर्धारित 569 परीक्षा केंद्रों पर किया था। हालांकि, तमिलनाडु में आए निवार तूफान के चलते परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित की गई थी। एजेंसी की तरफ से जारी आकड़ों के मुताबिक परीक्षा के लिए कुल 2,62,692 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1,71,273 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।

ऐसे देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए स्कोर कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर, जन्म-तिथि और सिक्यूरिटी पिन भरकर सबमिट करें।
  • सबमिट करते ही स्कोर कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-

NEET काउंसलिंग 2020:मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने मॉप-अप राउंड के लिए रिपोर्टिंग की डेडलाइन बढ़ाई, अब 29 दिसंबर तक रिपोर्ट कर सकते हैं कैंडिडेट्स

NHMMP:नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, 2427 कैंडिडेट्स का हुआ सिलेक्शन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Joint CSIR-UGC NET 2020| NTA released Joint CSIR-UGC NET June 2020 results, see results in four steps on csirnet.nta.nic.in
NTA ने जारी किया ज्वाईंट CSIR-UGC नेट जून 2020 का रिजल्ट, चार स्टेप्स में csirnet.nta.nic.in पर देखें नतीजे https://www.bhaskar.com/career/news/joint-csir-ugc-net-2020-nta-released-joint-csir-ugc-net-june-2020-results-see-results-in-four-steps-on-csirnetntanicin-128064669.html [Collection] 2020-12-29T06:11:57.000Z

Post a Comment

0 Comments