Dainik Bhaskar Career and Jobs

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB), भोपाल ने स्थगित हुई परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है। अब यह परीक्षा 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 (17 दिसंबर छोड़कर) को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। इससे पहले यह परीक्षा 20 नवंबर से शुरू होनी थी। हालांकि, बाद में इसे अचानक स्थगित कर दिया गया। परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइंस के मुताबिक कैंडिडेट्स को तय समय से एक घंटा पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। जबकि, परीक्षा से आधे घंटे पहले महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने के लिए समय दिया जाएगा।

परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइंस

MPPEB की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक कैंडिडेट्स का आधार रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। कैंडिडेट को अपने एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल फोटो वाला पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, डीएल, पासपोर्ट) भी लाना होगा। परीक्षा हॉल में मोबाइल, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के लिए काला बॉल प्वाइंट साथ पेन लाएं। परीक्षा खत्म होने तक किसी को भी एग्जाम हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

282 पदों पर होगी भर्ती

परीक्षा के लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना और सीधी में केंद्र बनाए गए हैं। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने जुलाई में राज्य सरकार के जेल विभाग में जेल प्रहरी के 282 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके लिए परीक्षा 20 नवंबर से शुरू होनी थी। लेकिन परीक्षा आयोजित करने के लिए तय की गई एजेंसी द्वारा परीक्षा केंद्रों में किए गए अचानक बदलाव के बाद MPPEB ने परीक्षा स्थगित कर दी।

यह भी पढ़ें-

9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अगले हफ्ते से:ऑनलाइन क्लास पहले की तरह जारी रहेगी, गृह विभाग ने कलेक्टरों को जारी किए आदेश

सरकारी नौकरी:ज्‍वाइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड, त्रिपुरा ने MTS के 2,500 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 28 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे 5वीं-8वीं पास कैंडिडेट्स​​​​​​​

पढ़ाई पर कोरोना इफेक्ट:8वीं तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद, 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी नहीं होंगी; CBSE परीक्षा का फैसला दिल्ली से होगा​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MPPEB Jail Prahari Recruitment 2020| MPPEB released new date of jail Prahari recruitment examination 2020, now examination will be held from 11 to 24 December,2020
MPPEB ने जारी की जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की नई तारीख, अब 11 से 24 दिसंबर तक आयोजित होगी परीक्षा https://www.bhaskar.com/career/news/mppeb-jail-prahari-recruitment-2020-mppeb-released-new-date-of-jail-prahari-recruitment-examination-2020-now-examination-will-be-held-from-11-to-24-december2020-127985312.html [Collection] 2020-12-06T12:00:29.000Z

Post a Comment

0 Comments