Dainik Bhaskar Career and Jobs

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)- I परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट 30 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 19 जनवरी तक जारी रहेगी। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए अप्‍लाय कर सकेंगे।

जल्द जारी होगी पदों की संख्या

आयोग की तरफ से फिलहाल कुल पदों की संख्‍या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। निर्धारित योग्‍यताओं और आवेदन के लिए जरूरी दिशा- निर्देश ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जारी किए जाएंगे। विस्‍तृत जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

18 अप्रैल को होगी परीक्षा

पहले हुई परीक्षाओं के मुताबिक एप्लीकेशन फीस अन-रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपये, जबकि रिजर्व कैंडिडेट्स के लिए निशुल्‍क होगी। UPSC के शॉर्ट नोटिस के मुताबिक, UPSC NDA- I, 2021 की परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के जरिए योग्‍य कैंडिडेट्स का सिलेक्शन भारतीय थलसेना, नौसेना और एयर फोर्स विंग में भर्ती के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

UPSC ESE Main 2020:इंजीनियरिंग सर्विस मेन्‍स परीक्षा के लिए डीटेल्‍ड एप्लिकेशन फॉर्म जारी, 05 जनवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध रहेगा फॉर्म

UPSC Mains 2020:सिविल सर्विस मेन परीक्षा 2020 के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी, 8 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए आयोग ने जारी की गाइडलाइंस



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UPSC NDA- I, 2021| UPSC released notification for NDA-I exam, application process will continue from 30 December to 19 January, exam will be on 18 April
UPSC ने जारी किया NDA- I परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन, 30 दिसंबर से 19 जनवरी तक होगा आवेदन, 18 अप्रैल को होगी परीक्षा https://www.bhaskar.com/career/news/upsc-nda-i-2021-upsc-released-notification-for-nda-i-exam-application-process-will-continue-from-30-december-to-19-january-exam-will-be-on-18-april-128057422.html [Collection] 2020-12-27T11:14:09.000Z

Post a Comment

0 Comments