Dainik Bhaskar Career and Jobs

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने लेक्चरर के 1473 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके जरिए उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों (GIC-GGIC) में लेक्चरर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार uppsc.up.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 22 दिसंबर से 22 जनवरी तक जारी रहेगी।

योग्यता

आयोग के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित सब्जेक्ट में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड या एलटी डिप्लोमा का होना अनिवार्य है।

पदों का विवरण

  • लेक्चरर (GIC) - 991

  • लेक्चरर (GGIC) - 482

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गिनती एक जुलाई, 2020 तक के आधार पर होगी। हालांकि, दिव्यांगजन के लिए आयु सीमा 55 साल तय की गई है।

सैलरी

लेक्चरर (GIC) और लेक्चरर (GGIC) के पदों के लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 47600 रुपये से 151100 रुपये हर महीने सैलरी दी जाएगी। ये वेतनमान लेवल-8 के आधार पर होगा।

जरूरी तारीखें

  • आवेदन की शुरुआत- 22 दिसंबर, 2020

  • आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 जनवरी, 2021

  • एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 18 जनवरी, 2021

सिलेक्शन प्रोसेस

लेक्चरर पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। इसके लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।

एप्लीकेशन फीस

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 225 रुपये

  • एससी/एससी/एक्स- सर्विसमैन- 105 रुपये

  • दिव्यांगजन- 25 रुपये

यह भी पढ़ें-

सरकारी नौकरी:भाभा परमाणु शोध केंद्र में 105 पदों पर होगी नियुक्ति, 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं कैंडिडेट्स

सरकारी नौकरी:मिनिस्‍ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने इंटेलिजेंस ऑफिसर के 2000 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 09 जनवरी आवेदन की आखिरी तारीख



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UPPSC Sarkari Naukri | UPPSC Naukri Lecturer Posts Recruitment 2020: 105 Vacancies For Lecturer Posts, Uttar Pradesh Public Services Commission notification for details like eligibility, how to apply
UPPSC ने लेक्चरर के 1473 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 22 जनवरी तक जारी रहेगी एप्लीकेशन प्रोसेस https://www.bhaskar.com/career/news/uppsc-sarkari-naukri-lecturer-posts-recruitment-2020-uttar-pradesh-public-services-commission-vacancies-check-details-and-how-to-apply-128046859.html [Collection] 2020-12-24T11:30:23.000Z

Post a Comment

0 Comments