
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा के आईआईएम संबलपुर के स्थायी कैंपस की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम ने कहा कि आज IIM कैंपस के शिलान्यास के साथ ही ओडिशा के युवा सामर्थ्य को मजबूती देने वाली एक नई शिला भी रखी गई है। उन्होंने कहा कि IIM का ये स्थायी कैंपस ओडिशा के महान संस्कृति और संसाधनों की पहचान के साथ ओडिशा को मैनेजमेंट जगत में नई पहचान देगा।
भारत को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे मैनेजमेंट एक्सपर्ट
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज खेती से लेकर स्पेस सेक्टर तक जो अभूतपूर्व रिफॉर्म किए जा रहे हैं, उनमें स्टार्टअप के लिए संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं। देश के नए क्षेत्रों में नए अनुभव लेकर निकल रहे मैनेजमेंट एक्सपर्ट भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
देश में 13 से बढ़कर 20 हुई IIM का संख्या
अपने संबोधन में पीएम ने बताया कि 2014 तक, देश में 13 IIM थे, जो आज बढ़कर 20 हो गए हैं। टैलेंट का इतना बड़ा पूल आत्मानिर्भर भारत अभियान को मजबूत करने में मदद कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस साल भारत ने कोविड संकट के बावजूद पिछले सालों की तुलना में ज्यादा यूनिकॉर्न दिए हैं।
लोकल को ग्लोबल में बदल सकते हैं IIM स्टूडेंट्स
पीएम ने कहा कि लोकल को ग्लोबल में बदलने के लिए IIM स्टूडेंट्स को नए और इनोवेटिव समाधान खोजने की जरूरत है। उन्होंने यकीन जताया कि हमारे आईआईएम लोकल प्रोडक्ट और ग्लोबल कोलेबोरेशन के बीच एक सेतु का काम कर सकते हैं। इन दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि इनोवेशन, इंटीग्रिटी और इंक्लूजन मैनेजमेंट की फील्ड में प्रमुख मंत्रों के रूप में उभरा है।
5000 से ज्यादा लोग हुए शामिल
इस दौरान ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ’निशंक’, धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप चंद्र सारंगी भी मौजूद रहें। इस बारे में प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में जानकारी दी थी। बयान में कहा गया था कि, "समारोह में अधिकारियों, उद्योग के नेताओं, एजुकेशनिस्ट और स्टूडेंट्स, आईआईएम संबलपुर के एलुमिनाई और फैकल्टी सहित 5000 से ज्यादा शामिल होंगे।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today PM मोदी ने IIM संबलपुर के स्थायी कैंपस की आधारशिला रखी, बोले- कैंपस से ओडिशा को मैनेजमेंट जगत में मिलेगी नई पहचान https://www.bhaskar.com/career/news/pm-modi-to-lay-foundation-stone-of-permanent-campus-of-iim-sambalpur-will-attend-the-program-through-video-conferencing-today-from-11-am-128078736.html [Collection] 2021-01-02T06:25:16.000Z
0 Comments