राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने मंगलवार को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 11 जनवरी से परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होगी। परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2021 तय की गई है। वहीं, परीक्षा के लिए 14 अप्रैल से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जबकि परीक्षा 25 अप्रैल को होगी।
31,000 शिक्षकों की होगी भर्ती
कक्षा छठवीं से आठवीं तक के लिए परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी। जबकि, कक्षा एक से पांच कक्षा तक के लिए ढाई से 5 बजे तक होगी। चालान जनरेट कर बैंक की शाखा पर शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 4 फरवरी, 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 के जरिए आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा के जरिए राज्य में 31,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
- रीट लेवल-1 या रीट लेवल-2 (केवल एक पेपर के लिए ) - 550 रुपये
- रीट लेवल-1 व रीट लेवल-2 (दोनों पेपरों के लिए ) - 750 रुपये
अकेडमी नंबरों का वेटेज किया कम
इस बार REET परीक्षा में राजस्थान के कैंडिडेट्स को लाभ देने के लिए राजस्थान से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न ज्यादा आएंगे। इसके अलावा सरकार ने इस बार REET के प्राप्तांक (स्कोर) को 90 प्रतिशत तक वेटेज देने का भी अहम निर्णय किया हैं। जबकि एकेडमिक एज्यूकेशन (बीए, बीकॉम, बीएससी या अन्य स्नातक डिग्री) में प्राप्त अंकों का वेटेज 10 प्रतिशत ही मिलेगा। अभी तक REET परीक्षा के बाद थर्ड ग्रेट टीचर भर्ती में 70/30 का वेटेज दिया जाता हैं। इसके तहत REET के प्राप्तांकों का 70 प्रतिशत वेटेज और एकेडमिक एज्यूकेशन में प्राप्त अंकों का 30 प्रतिशत वेटेज देते हुए मैरिट लिस्ट जारी की जाती हैं।
यह भी पढ़ें-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने जारी किया REET का नोटिफिकेशन, 11 जनवरी से 8 फरवरी तक होगा आवेदन https://www.bhaskar.com/career/news/rbse-reet-2021-rajasthan-board-of-secondary-education-released-reet-notification-application-will-be-done-from-11-january-to-8-february-128090221.html [Collection] 2021-01-05T13:30:29.000Z
0 Comments