Dainik Bhaskar Career and Jobs

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) ने जनवरी, 2021 में होने वाली सीए परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक सीए परीक्षाएं 21 जनवरी से शुरू होंगी। सीए जनवरी परीक्षा, 2021 दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

हेल्पलाइन पर कर सकते हैं शिकायत दर्ज

एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर कैंडिडेट हेल्प लाइन के जरिए संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए फाउंडेशन कैंडिडेट्स को examhelpline@icai.in पर गलती की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा फाइनल कैंडिडेट्स _examhelpline@icai.in की मदद ले सकते हैं। वहीं, इंटरमीडिएट उम्मीदवार examhelpline@icai.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स हेल्पलाइन नंबर 0120 3054 851, 852, 853, 854 और 835 और 0120 4953 751,752, 753 और 754 पर भी कॉल कर सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं।
  • यहां ICAI CA एडमिट कार्ड की लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलने पर सभी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
  • जानकारी भरते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-

UPSC CDS-I, 2021:कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 345 पदों पर भर्ती के लिए 7 फरवरी को होगी परीक्षा

गौ विज्ञान प्रचार प्रसार:केंद्रीय पशु पालन मंत्रालय गाय पर आयोजित करेगा परीक्षा, हिंदी-इंग्लिश समेत 12 क्षेत्रीय भाषाओं में ऑनलाइन होगा एग्जाम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ICAI CA- 2021| ICAI has issued the admit card for the examination to be held in January session, the exam will be held in single shift from January 21
ICAI ने जनवरी में होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, 21 जनवरी से सिंगल शिफ्ट में होगा एग्जाम https://www.bhaskar.com/career/news/icai-ca-2021-icai-has-issued-the-admit-card-for-the-examination-to-be-held-in-january-session-the-exam-will-be-held-in-single-shift-from-january-21-128101148.html [Collection] 2021-01-08T06:26:18.000Z

Post a Comment

0 Comments