Dainik Bhaskar Career and Jobs

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा के आईआईएम संबलपुर के कैंपस की आधारशिला रखेंगे। इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह शनिवार को सुबह 11 बजे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, संबलपुर के स्थायी परिसर का शिलान्यास करेंगे।

5000 से ज्यादा लोग होंगे शामिल

इस दौरान ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ’निशंक’, धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप चंद्र सारंगी भी मौजूदा रहेंगे। इस बारे में प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में जानकारी दी। बयान में कहा गया है, "समारोह में अधिकारियों, उद्योग के नेताओं, एजुकेशनिस्ट और स्टूडेंट्स, आईआईएम संबलपुर के एलुमिनाई और फैकल्टी सहित 5000 से ज्यादा शामिल होंगे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PM Modi to lay foundation stone of permanent campus of IIM Sambalpur, will attend the program through video conferencing today from 11 am
IIM संबलपुर के स्थाई कैंपस की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, सुबह 11 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में होंगे शामिल https://www.bhaskar.com/career/news/pm-modi-to-lay-foundation-stone-of-permanent-campus-of-iim-sambalpur-will-attend-the-program-through-video-conferencing-today-from-11-am-128078736.html [Collection] 2021-01-02T05:29:38.000Z

Post a Comment

0 Comments