चार्टर्ड अकाउंटेंसी देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले प्रोफेशंस में से एक है। हालांकि यह देश की सबसे बड़ी अकाउंटिंग डिग्री है लेकिन यह सभी देशों में मान्य नहीं है। वहीं सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (सीपीए) एक ऐसा कोर्स है जो अमेरिका की उच्चतम अकाउंटिंग क्वालिफिकेशन होने के साथ-साथ ग्लोबल लेवल पर भी मान्य है।
122 देशों में मौजूद है अकाउंटिंग बॉडी
सीपीए का आयोजन अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट्स (AICPA) करता है। यह सबसे बड़ी अकाउंटिंग बॉडी है, जो 122 देशों में मौजूद है। अकाउंटिंग में ग्लोबल करिअर बनाने की इच्छा रखने वालों को यह अकाउंटिंग और फाइनेंस प्रोफेशनल्स बनने के लिए इंटरनेशनल रेकग्निशन देती है। हाल ही एआईसीपीए ने घोषणा की है कि 2021 में यह एग्जाम देश के सेंटर्स पर हर माह होगा।
सीपीए लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया के चरण
एप्लीकेशन के स्वीकृत होने के बाद नोटिस टू शेड्यूल दिया जाता है। चारों सेक्शंस क्लीयर करने के बाद एआईसीपीए का एथिक्स एग्जाम पास करने, अनुभव संबंधी शर्तें पूरी करने, लाइसेंस्योर फीस देने के बाद सीपीए लाइसेंस मिल जाता है।
क्वालिफिकेशन के लिए क्या हैं जरूरी शर्तें
सीपीए के लिए एमकॉम, एमबीए, मेम्बर ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, मेम्बर ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, मेम्बर ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया जैसी योग्यता जरूरी है।
यह भी पढ़ें-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ग्लोबल स्तर पर फाइनेंस प्रोफेशनल बनने के लिए मान्यता देता है यूएस का CPA एग्जाम, 122 देशों में मौजूद है अकाउंटिंग बॉडी https://www.bhaskar.com/career/news/the-us-cpa-exam-accredits-to-become-a-finance-professional-at-the-global-level-the-largest-accounting-degree-in-not-recognized-in-all-countries-128104949.html [Collection] 2021-01-09T10:32:39.000Z
0 Comments