रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन- टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के लिए दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी, परीक्षा शेड्यूल और शिफ्ट का लिंक जारी कर दिया गया है। सेकंड फेज की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए मिलेगी जानकारी
दूसरे चरण में परीक्षा देने वाले सभी कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए यह जान सकेंगे कि उनकी परीक्षा किस तारीख को किस शहर में होगी। हालांकि, इन सभी चीजों की जानकारी कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी भेजी जा रही है।
28 दिसंबर से शुरू हुई RRB NTPC की परीक्षा
RRB NTPC के पहले फेज की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू हो चुकी है, जो 13 जनवरी तक आयोजित होगी। वहीं, अब दूसरे फेज की परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होगी, जो 30 जनवरी 2021 तक जारी रहेगी। दूसरे फेज की परीक्षा में 27 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे। दूसरे फेज की परीक्षा का एडमिट कार्ड 12 जनवरी यानी परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा।
जरूरी तारीखें
- परीक्षा शुरू होने की तारीख - 16 जनवरी
- परीक्षा की आखिरी तारीख - 30 जनवरी
- एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख-12 जनवरी
यह भी पढ़ें-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी, शेड्यूल और शिफ्ट की डिटेल्स जारी, 16 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा https://www.bhaskar.com/career/news/rrb-ntpc-exam-exam-city-schedule-and-shift-details-for-second-phase-examination-of-ntpc-released-exam-will-start-from-january-16-128097466.html [Collection] 2021-01-07T09:55:17.000Z
0 Comments