Dainik Bhaskar Career and Jobs

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने 2- 3 जनवरी, 2021 को आयोजित हुई हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET), 2021 की ड्राफ्ट आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर bseh.org.in पर जारी ‘आंसर की’ देख सकते हैं।

8 जनवरी तक दर्ज करें आपत्ति

बोर्ड ने HTET लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) और लेवल-3 (पीजीटी) से सम्बन्धित सभी विषयों की ड्राफ्ट ‘आंसर की’ वेबसाइट पर 03 जनवरी, 2021 को ही अपलोड कर दी। किसी भी आंसर से असंतुष्ट होने पर कैंडिडेट्स 8 जनवरी तक आंसर के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। HTET Exam 2020 आंसर की संबंधी अन्य जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है।

प्रति प्रश्र 200 रुपए देनी होगी फीस

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट्स चार से आठ जनवरी शाम पांच बजे तक निर्धारित शुल्क 200 रुपए प्रति प्रश्र के हिसाब से जमा करवाते हुए अपनी आपत्ति ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं। ध्यान दें कि निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। समय से भेजी गई आपत्ति सही होने पर उस सवाल के लिए जमा शुल्क संबंधित कैंडिडेट को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद वापस कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

HPTET 2020:हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की प्रोविजनल ‘आंसर की’ जारी, 06 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं कैंडिडेट्स

UGC स्कॉलरशिप्स:गवर्नमेंट स्कॉलरशिप्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, 20 जनवरी तक अप्लाई कर सकेंगे स्टूडेंट्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
HTET 2021| BSEH released Haryana Teacher Eligibility Test draft 'Answer Key', Candidates can file their objections by 8 January
हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की ड्राफ्ट ‘आंसर की’ जारी, 8 जनवरी तक अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं कैंडिडेट्स https://www.bhaskar.com/career/news/htet-2021-bseh-released-haryana-teacher-eligibility-test-draft-answer-key-candidates-can-file-their-objections-by-8-january-128086145.html [Collection] 2021-01-04T07:06:51.000Z

Post a Comment

0 Comments