कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को अलवर जिले में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आठ से 10 जगहों नेशनल व स्टेट हाइवे जाम करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। जिसका असर सुबह साढ़े दस बजे से ही नजर आने लगा है। नेशनल हाइवे 48 पर किसानों का आंदोलन जारी है। वहां सर्विस लेन भी बंद कर दी है। जो तीन बजे बजे तक बंद रहेगी। जिसके कारण गांवों से होकर ट्रैफिक निकलने लगा है। 12 बजे बाद तो नेशनल हाइवे 48 पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर भी रोड जाम कर दिया जाएगा। वहां 11 बजे से ही किसान पहुंचने शुरू हो जाएंगे। इसी तरह जिले में अलग-अलग जगहों पर संयुक्त किसान मोर्चा ने नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे पर जाम की पूरी तैयारी हो चुकी है। सड़कों पर पत्थर और कंटीली झाड़ियां बिछाईं तो कहीं पुलिस बेरियर अड़ाकर किया था चक्काजाम; 3 बजे बाद निकला वाहनों को रैला https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/news/national-and-state-highways-will-jam-at-eight-to-10-places-in-alwar-district-vehicles-coming-out-of-villages-due-to-changing-the-service-lanes-of-the-national-highway-128200536.html [Collection] 2021-02-06T05:28:19.000Z
0 Comments