स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। ये परीक्षा अब 2 दिन पहले ही शुरु हो जाएगी।
नए शेड्यूल के मुताबिक देश भर के एग्जाम सेंटरों में 22 से 24 दिसंबर के बीच परीक्षा आयोजित होगी। जबकि पिछले शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 24 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच होनी थी।परीक्षा के जरीए स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी के 1276 पद और ग्रेड-सी के 429 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in विजिट करें
- होमपेज पर एडमिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें
- अपना लॉग इन आईडी-पासवर्ड फिल करें
- अब एडमिट कार्ड डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम, स्किल टेस्ट और मेरिट के बेसिस पर किया जाएगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास होंगे उन्हें स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। दोनों परीक्षा के मार्क्स को मिला कर फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ग्रेड सी और डी परीक्षा के शेड्यूल में आयोग ने किया बदलाव, अब 22 से 24 दिसंबर को होगी परीक्षा https://www.bhaskar.com/career/news/ssc-stenographer-grade-cd-exam-schedule-changed-now-the-exam-will-be-held-on-december-22-to-24-127947110.html [Collection] 2020-11-25T07:55:04.000Z
0 Comments