नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अक्टूबर 2020 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की के बारे में जानकारी साझा की है। इस बारे में बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि परीक्षा जनवरी-फरवरी, 2021 में आयोजित होगी। यह परीक्षाएं सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी दोनों क्लासेस के लिए आयोजित होंगी। स्टूडेंट्स बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
जल्द जारी होगी डेटशीट
परीक्षा के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। हालांकि, अभी परीक्षा की पूरी डेटशीट नहीं आई है। जारी नोटिफिकेशन में NIOS ने बताया कि परीक्षा के लिए डेटशीट जल्द जारी की जाएगी। साथ ही नोटिफिकेशन में बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन के शेड्यूल के बारे में भी जानकारी दी है।
रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल
- सभी लर्नर्स के लिए आवेदन करने की तारीख – 23 नवंबर से 10 दिसंबर 2020
- सभी लर्नर्स के लिए पर सब्जेक्ट 100 रुपए लेट फीस के साथ अप्लाय करने की तारीख – 11 दिसंबर से 15 दिसंबर 2020
- सभी लर्नर्स के लिए पर सब्जेक्ट 1500 रुपए कंसोलिडेटेड फीस के साथ आवेदन करने की तारीख – 16 दिसंबर से 21 दिसंबर 2020
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर स्टूडेंट लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर अपने क्रेडेंशियल्स डालकर सबमिट करें।
- अब अपनी डिटेल्स डालकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- अगले स्टेप में रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर सबमिट कर दें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जनवरी-फरवरी, 2021 में आयोजित होगी बोर्ड परीक्षा, ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे सेकेंडरी- हायर सेकेंडरी स्टूडेंट्स https://www.bhaskar.com/career/news/nios-2020-nios-board-exams-2020-to-be-held-in-january-february-2021-secondary-higher-secondary-students-will-be-able-to-register-through-official-website-niosacin-127950308.html [Collection] 2020-11-26T06:30:10.000Z
0 Comments