Dainik Bhaskar Career and Jobs

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर स्केल 2 और 3 पद के लिए आयोजित हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स IBPS के ऑफिशियल पोर्टल ibps.in के जरिए अपने रिजल्ट देख सकते हैं।

18 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा

IBPS ने 18 अक्टूबर, 2020 को देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर ऑफिसर स्केल 2 और 3 लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। IBPS ऑफिसर स्केल 2 और 3 परीक्षा एकल परीक्षा है। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि परीक्षा के रिजल्ट का लिंक 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक एक्टिव रहेगा। ऐसे में कैंडिडेट्स तय समय में अपने परिणाम की जांच कर लें।

ऐसे देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले IBPS की वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होम पेज पर रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज खुलने पर क्रेडेंशियल के जरिए लॉगिन करें।
  • लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • अब इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़े-

SSC स्टेनोग्राफर 2019:ग्रेड सी और डी परीक्षा के शेड्यूल में आयोग ने किया बदलाव, अब 22 से 24 दिसंबर को होगी परीक्षा

UPSC CAPF 2020:केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, कुल 209 पदों पर भर्ती के लिए 20 दिसंबर को होगी परीक्षा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IBPS RRB officer results 2020| IBPS released result of Officer Scale 2 and 3 exam , students can see the results till December 1, the examination was held on October 18,2020
ऑफिसर स्केल 2 और 3 परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1 दिसंबर तक नतीजे देख सकते हैं स्टूडेंट्स, 18 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा https://www.bhaskar.com/career/news/ibps-rrb-officer-results-2020-ibps-released-result-of-officer-scale-2-and-3-exam-students-can-see-the-results-till-december-1-the-examination-was-held-on-october-182020-127950372.html [Collection] 2020-11-26T08:05:28.000Z

Post a Comment

0 Comments