यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने गुरुवार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट लिखित परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं।
17- 18 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा
UPSC ने 17- 18 अक्टूबर को कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू/ पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। योग्य कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपियों के साथ डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) जमा करना होगा। DAF 14 से 24 दिसंबर शाम 6 बजे तक UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
जल्द जारी होगा इंटरव्यू का शेड्यूल
पर्सनालिटी टेस्ट के बाद आयोग की तरफ से फाइनल रिजल्ट घोषित करने के 15 दिनों के अंदर परीक्षा में असफल हुए कैंडिडेट्स की मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यह मार्कशीट 60 दिनों तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर मार्कशीट एक्सेस कर सकेंगे। वहीं, सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़े-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट लिखित परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी, 14 से 24 दिसंबर तक DAF जमा कर सकेंगे सफल कैंडिडेट्स https://www.bhaskar.com/career/news/upsc-geo-scientist-result-2020-combined-geo-scientist-written-examination-2020-result-released-the-selected-candidates-are-able-to-submit-daf-from-14-to-24-december-127950395.html [Collection] 2020-11-26T08:42:14.000Z
0 Comments