Dainik Bhaskar Career and Jobs

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने गुरुवार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट लिखित परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं।

17- 18 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा

UPSC ने 17- 18 अक्टूबर को कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू/ पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। योग्य कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपियों के साथ डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) जमा करना होगा। DAF 14 से 24 दिसंबर शाम 6 बजे तक UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

जल्द जारी होगा इंटरव्यू का शेड्यूल

पर्सनालिटी टेस्ट के बाद आयोग की तरफ से फाइनल रिजल्ट घोषित करने के 15 दिनों के अंदर परीक्षा में असफल हुए कैंडिडेट्स की मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यह मार्कशीट 60 दिनों तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर मार्कशीट एक्सेस कर सकेंगे। वहीं, सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़े-

UPSC CAPF 2020:केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, कुल 209 पदों पर भर्ती के लिए 20 दिसंबर को होगी परीक्षा​​​​​​

UPSC CMS 2020:UPSC ने जारी किया कंबाइंड मेडिकल सर्विस का फाइनल रिजल्ट, अगले राउंड के लिए 24 नवंबर से 04 दिसंबर के बीच DAF भर सकेंगे सफल कैंडिडेट्स

भास्कर खास:एक दिवसीय वेबिनार में प्रशासनिक अधिकारियों ने दिए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को टिप्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UPSC geo-scientist result 2020| Combined Geo-Scientist Written Examination 2020 result released, the selected candidates are able to submit DAF from 14 to 24 December
कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट लिखित परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी, 14 से 24 दिसंबर तक DAF जमा कर सकेंगे सफल कैंडिडेट्स https://www.bhaskar.com/career/news/upsc-geo-scientist-result-2020-combined-geo-scientist-written-examination-2020-result-released-the-selected-candidates-are-able-to-submit-daf-from-14-to-24-december-127950395.html [Collection] 2020-11-26T08:42:14.000Z

Post a Comment

0 Comments