Dainik Bhaskar Career and Jobs

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2020 सेशन में एडमिशन के लिए तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में कैंडिडेट्स जिन्होंने यूजी -पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अब 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

15 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

कैंडिडेट्स 15 दिसंबर तक अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेसे में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी अधिसूचना भी देख सकते हैं। यह पहली बार नहीं है जब यूनिवर्सिटी ने एडमिशन की तारीख बढ़ाई हो। इससे पहले भी इग्नू ने आखिरी तारीख में बदलाव इसे 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया था।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें।
  • आगे की प्रोसेस पूरी कर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें।

यह भी पढ़ें-

एकेडमिक ईयर 2020-21:AICTE ने विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए बढ़ाई आखिरी तारीख, 31 दिसंबर तक एडमिशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं कॉलेज

MP NHM CHO 2020:कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 6 दिसंबर को 3800 पदों के लिए होगा एग्जाम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IGNOU Admission 2020-21| IGNOU again extended the date for admission in July session , now students can take admission in various courses till December 15,2020
जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए एक बार फिर बढ़ी तारीख, अब 15 दिसंबर तक विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं स्टूडेंट्स https://www.bhaskar.com/career/news/ignou-admission-2020-21-ignou-again-extended-the-date-for-admission-in-july-session-now-students-can-take-admission-in-various-courses-till-december-152020-127981874.html [Collection] 2020-12-05T11:14:22.000Z

Post a Comment

0 Comments