Dainik Bhaskar Career and Jobs

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT), 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए CMAT 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स 22 जनवरी, 2021 तक cmat.nta.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

22 फरवरी से होगी परीक्षा

एजेंसी ने एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी, 2021 तय की है। ऐसे में कैंडिडेट्स तय तारीखों से पहले आवेदन और एग्जाम फीस जमा कर दे। NTA की तरफ से 22 से 27 फरवरी, 2021 तक कंप्यूटर बेस्ड CMAT 2021 परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। देशभर में मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयजोति होने वाला कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) एक राष्ट्रीय स्तर का एंट्रेंस एग्जाम है।

यह भी पढ़ें-

AIBE- XVI:ऑल इंडिया बार परीक्षा का शेड्यूल जारी, साल 2021 सेशन के लिए 21 मार्च को होगी परीक्षा, 24 जनवरी को होगा इस साल का एग्जाम

NCERT NTSE- II:नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन स्टेज-दो की तारीख बढ़ी, अब 14 फरवरी को होगी फिजिक्स और बायोलॉजी की परीक्षा

​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CMAT 2021| Online application process for Common Management Admission Test begins, candidates can apply till January 22; the examination will be from February 22
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू, 22 जनवरी आवेदन की आखिरी तारीख, 22 फरवरी से होगी परीक्षा https://www.bhaskar.com/career/news/cmat-2021-online-application-process-for-common-management-admission-test-begins-candidates-can-apply-till-january-22-the-examination-will-be-from-february-22-128046735.html [Collection] 2020-12-24T08:49:44.000Z

Post a Comment

0 Comments