Dainik Bhaskar Career and Jobs

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए (CA), जनवरी 2021 परीक्षा के लिए शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र में बदलाव का एक और मौका दिया है। कैंडिडेट अब 26 दिसंबर तक अपनी पसंद के परीक्षा केंद्रों को चुन सकते हैं। एग्जाम सेंटर में बदलाव के लिए कैंडिडेट आखिरी तारीख तक ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org के जरिए अपनी पसंद का सेंटर चुन सकते हैं।

21 जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

इस बारे में जारी ऑफिशियल बयान में कहा गया कि जनवरी-फरवरी 2021 परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट परीक्षा केंद्र का शहर बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा 23 से 26 दिसंबर 2020 तक दी गई है। ICAI CA सेकंड साइकल की परीक्षाएं 21 जनवरी, 2021 से शुरू हो रही हैं। जो कैंडिडेट 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, वे जनवरी- फरवरी 2021 की परीक्षाओं में बैठ सकते हैं।

ऐसे करें परीक्षा केंद्र में बदलाव

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं।
  • होम पेज पर ही परीक्षा केंद्र का शहर बदलने का लिंक मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
  • अब लॉगिन के जरिए अपना विवरण दर्ज करें।
  • लॉगिन करने के बाद अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

CMAT 2021:कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू, 22 जनवरी आवेदन की आखिरी तारीख, 22 फरवरी से होगी परीक्षा

UGC अपडेट्स:फीस रिफंड को लेकर UGC ने यूनिवर्सिटी- कॉलेजों को दी चेतावनी, कोर्स ज्वाइन नहीं करने वाले स्टूडेंट्स की फीस ना लौटाने पर होगी कार्यवाही



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ICAI CA 2021| Candidates will be able to change exam city by 26 December, CA second cycle examinations will start from 21 January 2021
26 दिसंबर तक एग्जाम सिटी में बदलाव कर सकेंगे कैंडिडेट्स, 21 जनवरी, 2021 से शुरू होंगी CA सेकंड साइकल की परीक्षाएं https://www.bhaskar.com/career/news/icai-ca-2021-candidates-will-be-able-to-change-exam-city-by-26-december-ca-second-cycle-examinations-will-start-from-21-january-2021-128046794.html [Collection] 2020-12-24T10:23:59.000Z

Post a Comment

0 Comments