Dainik Bhaskar Career and Jobs

देशभर के सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स अब 18 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तारीख बढ़ाने के साथ ही फिलहाल परीक्षा को भी टाल दिया है। यह परीक्षा 7 फरवरी 2021 को आयोजित होनी थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है।

18 दिसंबर तक करें आवेदन

दरअसल, स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए आवेदन करने का एक और मौका देने के लिए यह फैसला किया गया है। इच्छुक स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in के जरिए 18 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो दिसंबर के तीसरे हफ्ते तक ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर उपलब्ध रहेगी।

एडमिशन फीस

अनरिजर्व कैटेगरी- 550 रुपये

एससी,एसटी- 400 रुपये

ऐसे करें आवेदन:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद रजिस्टर कर अपना लॉगिन कर क्रेडेंशियल जनरेट करें।
  • अब लॉगिन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • डॉक्यूमेंट्स, फोटोग्राफ अपलोड करें और ऑनलाइन पेमेंट करें।

यह भी पढ़ें-

UPPSC CSES 2019:कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा - 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी, 13 दिसंबर को परीक्षा आयोजित करेगा UPPSC

CSIR-UGC नेट 2020:NTA ने जारी की ज्वाईंट CSIR-UGC नेट की ‘आंसर की’, 5 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं कैंडिडेट्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
AISSEE 2021| Date of application for admission in Sainik schools extended, now students can apply till December 18, the examination to be held on February 7 also postponed
सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 18 दिसंबर तक अप्लाय कर सकते हैं स्टूडेंट्स, 7 फरवरी को होने वाली परीक्षा भी टली https://www.bhaskar.com/career/news/date-of-application-for-admission-in-sainik-schools-extended-now-students-can-apply-till-december-18-the-examination-to-be-held-on-february-7-also-postponed-127978096.html [Collection] 2020-12-04T07:54:59.000Z

Post a Comment

0 Comments