Dainik Bhaskar Career and Jobs

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए यूजी- पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने की आखिरी तारीख घोषित कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक डीयू के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब 31 दिसंबर तक अप्लाय कर सकते हैं। अब कैंडिडेट्स आखिरी तारीख से पहले अपने मनचाहे कॉलेज या कोर्स में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एडमिशन के लिए जारी कट ऑफ लिस्ट

यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए पहले ही कई कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। ज्यादातर स्टूडेंट्स कट-ऑफ लिस्ट के तहत एडमिशन ले चुके हैं। वहीं, अब बाकी बचे कैंडिडेट्स के लिए यह आखिरी मौका है। पांचवीं कट-ऑफ लिस्ट रिलीज करने के बाद डीयू ने 24 नवंबर को स्पेशल कट-ऑफ भी रिलीज कर दिया था।

इन डॉक्यूमेंट्स होगी जरूरत

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी-

  • 10वीं का पासिंग सर्टिफिकेट या मार्कशीट

  • 12वीं की मार्कशीट

  • एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्लूएस/सीडब्लयू/केएम सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल हो)

  • ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल हो)

  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (किसी कंपीटेंट अथॉरिटी के द्वारा) जिसके जरिए इस कैटेगरी के लिए रिजर्वेशन क्लेम किया जा सके। साथ में इनकम सर्टिफिकेट.

यह भी पढ़ें-

DU एडमिशन 2020:DU नॉन-कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड ने जारी की छठी कट-ऑफ लिस्ट, 12 से 14 दिसंबर तक एडमिशन के लिए करें अप्लाय

IGNOU एडमिशन 2020:जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए एक बार फिर बढ़ी तारीख, अब 15 दिसंबर तक विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं स्टूडेंट्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DU Admission 2020-21| Students can apply for admission in UG-PG courses by 31 December, candidates apply through the official website du.ac.in
यूजी- पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं स्टूडेंट्स, ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in के जरिए करें अप्लाय https://www.bhaskar.com/career/news/du-admission-2020-21-students-can-apply-for-admission-in-ug-pg-courses-by-31-december-candidates-apply-through-the-official-website-duacin-128008500.html [Collection] 2020-12-13T09:14:54.000Z

Post a Comment

0 Comments