Dainik Bhaskar Career and Jobs

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 6 कट ऑफ और 1 स्पेशल कट ऑफ के बाद शनिवार को अपनी सातवीं कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है। इस कट ऑफ के जरिए भी स्टूडेंट्स के पास प्रमुख कोर्स में एडमिशन लेने का एक और मौका है। हालांकि, कॉलेजों ने अपने कट ऑफ में बहुत कमी नहीं की है। कॉलेज के प्रिंसिपल्स के मुताबिक अधिकांश कोर्स में सीटों की संख्या कम है, लेकिन अगर कट ऑफ में कम की जाएगी तो काफी स्टूडेंट्स एडमिशन लेंगे।

इन विषयों में हैं एडमिशन के मौके

  • इतिहास
  • अर्थशास्त्र
  • अंग्रेजी
  • राजनीति विज्ञान
  • बीकॉम
  • बीकॉम ऑनर्स
  • हिंदी पत्रकारिता
  • मनोविज्ञान
  • सोशल वर्क
  • संस्कृत
  • उर्दू

सोमवार से शुरू होंगे एडमिशन प्रोसेस

इन विषयों के अलावा विज्ञान के विषयों में भी सीटें खाली हैं। सातवीं कटऑफ के तहत सोमवार से एडमिशन प्रोसेस शुरू होंगे। स्टूडेंट बुधवार शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि फीस जमा करने के लिए तीन दिन मिलेंगे। डीयू के तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक आखिरी कटऑफ के बाद भी अगर सीटें खाली रहतीं हैं, तो आरक्षित वर्ग के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा।

बीकाम के लिए यहां कर सकते हैं अप्लाय

  • भारती कॉलेज
  • दौलतराम कॉलेज
  • गार्गी कॉलेज
  • मैत्रेयी कॉलेज
  • मोती लाल नेहरू कॉलेज
  • रामलाल आनंद
  • राजमस कॉलेज
  • शहीद भगत सिंह कॉलेज
  • श्याम लाल कॉलेज इवनिंग
  • अरबिंदो कॉलेज
  • श्रद्धानंद कॉलेज

बीकॉम ऑनर्स

  • आर्यभट्ट कॉलेज
  • आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज
  • कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज
  • देशबंधु कॉलेज
  • दयाल सिंह कॉलेज
  • मैत्रेयी कॉलेज
  • गार्गी कॉलेज

बीकॉम ऑनर्स के लिए सबसे ज्यादा कटऑफ श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने 98.12 फीसद तय की है।

यहां भी ले सकते हैं एडमिशन

आर्यभट्ट कॉलेज, देशबंधु कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, जानकीदेवी मेमोरियल कॉलेज, राजधानी कॉलेज, मोतीलाल नेहरू कॉलेज में एडमिशन के लिए सीट खाली है। वहीं, मिरांडा हाउस कॉलेज ने अर्थशास्त्र की सबसे ज्यादा कट ऑफ 97.50 जारी की है। जबकि, नौ से ज्यादा कॉलेजों में इंग्लिश में एडमिशन के लिए कट ऑफ सूची जारी हुई है। इसमें आर्यभट्ट कॉलेज, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स, गार्गी कॉलेज, हंसराज कॉलेज, शहीद भगत सिंह कॉलेज, शिवाजी कॉलेज आदि शामिल हैं।

यहां देखें 7वीं कट ऑफ लिस्ट

यह भी पढ़ें-

IGNOU एडमिशन 2020:जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए एक बार फिर बढ़ी तारीख, अब 15 दिसंबर तक विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं स्टूडेंट्स

UGC अपडेट्स:एमफिल- पीएचडी थिसिस जमा करने के लिए 6 महीने बढ़ी आखिरी तारीख, अब 31 दिसंबर की बजाय 30 जून, 2021 तक सबमिट कर सकेंगे स्टूडेंट्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DU Admission 2020-21 | Delhi University releases 7th cut-off list for admission in the remaining seats released, admission process will start from Monday, 7 december
बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए 7वीं कट ऑफ लिस्ट जारी, सोमवार से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया https://www.bhaskar.com/career/news/du-admission-2020-21-delhi-university-releases-7th-cut-off-list-for-admission-in-the-remaining-seats-released-admission-process-will-start-from-monday-7-december-127985190.html [Collection] 2020-12-06T08:34:27.000Z

Post a Comment

0 Comments