Dainik Bhaskar Career and Jobs

इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन, 2021 के लिए मंगलवार, 15 दिसंबर से ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू हो चुके हैं। JEE मेन 2021 की परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस बारे में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक JEE मेन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 जनवरी तय की गई है।

22 फरवरी से होगी पहले सेशन की परीक्षा

इस साल, JEE मेन चार बार आयोजित की जाएगी। इसके तहत परीक्षा का पहला सेशन 22 से 25 फरवरी, 2021 तक होगा। इसके बाद मार्च, अप्रैल और मई, 2021 में अगले तीन सेशन की परीक्षा होगी होंगे। जेईई मेन के पहले सेशन के लिए एडमिट कार्ड जनवरी के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • अब फॉर्म भरकर फोटो अपलोड करें।
  • अंत में फीस जमा कर सबमिट करें।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • आवेदन करने के लिए,
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
  • 10वीं का सर्टिफिकेट
  • 10वीं- 12वीं की मार्कशीट, ईडब्ल्यूएस शामिल हैं।
  • जाति प्रमाणपत्र ( यदि लागू हो)

एप्लीकेशन फीस

  • मेल कैंडिडेट- 650 रुपए
  • रिजर्व, फीमेल कैंडिडेट- 325 रुपए
  • फॉरेन मेल कैंडिडेट- 3000 रुपए
  • फॉरेन रिजर्व, फीमेल कैंडिडेट- 1500 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JEE Main 2021 live updates| Registration process for joint entrance exam (JEE),2021 starts from today, exam will be held in four session between February and May, last date for application till 15th January
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आज से शुरू रजिस्ट्रेशन, फरवरी से मई के बीच चार सेशन में होगी परीक्षा, 15 जनवरी आवेदन की आखिरी तारीख https://www.bhaskar.com/career/news/registration-process-for-joint-entrance-exam-starts-from-today-exam-will-be-held-in-session-four-times-between-february-and-may-last-date-for-application-till-15th-january-128015368.html [Collection] 2020-12-15T13:35:48.000Z

Post a Comment

0 Comments