Dainik Bhaskar Career and Jobs

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ध्यान दे कि एडमिट कार्ड सिर्फ 8 जनवरी से 24 जनवरी, 2021 तक साइट पर उपलब्ध रहेंगे। ऐसे तय समय में कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

24 जनवरी को आयोजित होगी परीक्षा

IBPS के जारी शेड्यूल के मुताबिक मुख्य परीक्षा 24 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए लॉ ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, एचआर पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के 647 पदों पर भर्ती की जाएगी। मुख्य परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, जिसमें 60 मार्क्स के ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा और परीक्षा इंग्लिश और हिंदी मीडियम में होगी। जबकि राजभाषा अधिकारी पोस्ट के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में बहुविकल्पीय और वर्णनात्मक परीक्षा शामिल होगी। इसके अलावा उम्मीदवार ध्यान दें कि यह दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी।

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर IBPS एसओ एडमिट कार्ड 2020 पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
  • लॉगिन करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें-

GATE 2021:IIT मुंबई ने जारी किया परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, gate.iitb.ac.in से करें डाउनलोड; 5 फरवरी से दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

ICAI CA- 2021:ICAI ने जनवरी में होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, 21 जनवरी से सिंगल शिफ्ट में होगा एग्जाम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IBPS SO Exam| IBPS has released the admit card for the Specialist Officer Main Exam, candidates will be able to download the card through ibps.in from 8 to 24 January
IBPS ने जारी किया स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड, 8 से 24 जनवरी तक ibps.in के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे कार्ड https://www.bhaskar.com/career/news/ibps-so-exam-ibps-has-released-the-admit-card-for-the-specialist-officer-main-exam-candidates-will-be-able-to-download-the-card-through-ibpsin-from-8-to-24-january-128104759.html [Collection] 2021-01-09T06:02:49.000Z

Post a Comment

0 Comments