राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज, शनिवार को बंद हो जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने अभी तक बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभी तक राज्य बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं-12वीं के करीब 21 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
10वीं के लिए 11.50 लाख स्टूडेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन
आंकड़ों के मुताबिक इस साल 10वीं के लिए अभी तक 11.50 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 10.50 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। राजस्थान बोर्ड ने पहले 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2020 तक रखी थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था।
ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2021 ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर स्कूल लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज कर अगले पर क्लिक करें।
- अब फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, अभी तक करीब 21 लाख कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन https://www.bhaskar.com/career/news/rbse-2020-the-registration-process-for-the-10th-12th-board-examination-ends-today-around-21-lakh-candidates-have-registered-so-far-128104805.html [Collection] 2021-01-09T07:18:05.000Z
0 Comments